अमेरिकन एक्ट्रेस बेला थोर्न ने एक बार फिर अपने बोल्ड और पसीने छुड़ा देने वाले अंदाज से लोगों को मदहोश कर दिया है। एक्ट्रेस बेला थोर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग आह भर रहे हैं। दरअसल बेला ने नहाते हुए अपना एक हॉट वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में अगले 24 घंटे में चलेगी शीतलहर, 16 जिलों में अलर्ट, इस शह…
बेला थोर्न ने सोशल मीडिया पर एक न्यूड अंदाज वाला वीडियो शेयर किया है। बाथरुम में शूट किए इस वीडियो ने बैडरुम वाली गर्मी पैदा कर दी है। वीडियो को शेयर करते हुए बेला थोर्न ने बताया कि पिछले साल अगस्त में उन्होंने अपने बाल कटवाए थे और तभी से वो परेशान थी कि उनके बाल नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन अब जब वो अपने बालों को देखती हैं तो उन्हें खुशी होती है।
ये भी पढ़ें:बुजुर्गों से बदसलूकी : वायरल वीडियो ने बदली रैन बसेरों की सूरत, प्रशासन ले रहा भिखारियों की सुध
अपने इस वीडियो में बेला थोर्न ने अपने बालों में अंगुलियां फेरती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस कहर ढाते सैक्सी और हॉट वीडियो को लाखों लाइक मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर बेला थोर्न को तकरीबन 22 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। बेला ने अमेरिकन फिल्मों के अलावा कई शोज में काम किया है। वे पोर्नहब के लिए फिल्में भी निर्देशित करती हैं। उनके निर्देशन में शॉर्ट फिल्म ‘हिम एंड हर’ के लिए उन्हें पोर्नहब अवॉर्ड्स 2019 में सम्मानित भी किया गया था।
बेला थोर्न अपने हॉट वीडियो के जरिए हमेशा फैंस का दिल लुभाती रहती हैं।