पॉर्न वीडियो बनाकर सांसद, विधायक बड़े उद्योगपतियों से करते थे उगाही, पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पॉर्न वीडियो बनाकर सांसद, विधायक बड़े उद्योगपतियों से करते थे उगाही, पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई । पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सांसदों,  विधायकों के साथ उच्च पदों पर पदस्थ अधिकारियों को हुश्न के जाल में फंसाते थे। यह गिरोह युवतियों के फर्जी पिक का इस्तेमाल करके सामाजिक जीवन के बड़ी हस्तियों का अपना निशाना बनाता था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से  तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर इस सेक्स रैकेट से जुड़ा होने के आरोप हैं।

Read More News: CM भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के ग्राम दिघौरी स्थित श्री गुरूरत्नेश्वर धाम जाएंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जानकारी के मुताबिक यह रैकेट नामचीन शख्स को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे, उनसे हर तरह की चैटिंग करने के बाद मिलने के लिए भी बुलाते थे। ये गिरोह वीडियो कॉल के जरिए पॉर्न दिखाते थे, इन दृश्यों को देखते समय नेताओं-अधिकारियों की एक्टविटी को रिकॉर्ड कर लेते थे,  बाद में इन वीडियो एडिट किया जाता था और इसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था। सोशल मीडिया पर एक्टिव ये गैंग वीडियो को पोस्ट न करने के  एवज में बड़ी रकम की मांग करती थी।

Read More News: महिला ने पति पर लगाया प्रायवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालने का आरोप, शादी के बीस साल बाद भी नहीं सुधरे संबंध

इस गैंग ने लोगों को फंसाने के लिए 171 फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना रखी थीं, 4 टेलीग्राम चैनलों का भी पता चला है।  पुलिस ने आरोपियों के 58 बैंक अकाउंट्स को सीज किया है। आरोपियों  के पास  54 मोबाइल फोन होने का भी पता चला है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को संदेह है कि आरोपियों ने विभिन्न उद्योगों के नामचीन हस्तियों से उगाही की है।