पोर्न मूवी देखकर हर घंटे 1400 रुपये कमाती है यह लड़की, कहा- ये मजेदार काम

Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : आज के समय में हर कोई एक अच्छी नौकरी चाहता है। हर इंसान चाहता है कि उसे

पोर्न मूवी देखकर हर घंटे 1400 रुपये कमाती है यह लड़की, कहा- ये मजेदार काम

porn

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 27, 2022 2:40 pm IST

नई दिल्ली : Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : आज के समय में हर कोई एक अच्छी नौकरी चाहता है। हर इंसान चाहता है कि उसे अच्छी कंपनी में जॉब मिले और अच्छी खासी सैलेरी भी मिले। एक ऐसी नौकरी सामने आई है जिसमे लड़की को पोर्न फिल्मे देखने के एवज में मोटी रकम दी जा रही है। जब से इस जॉब की जानकारी सामने आई है तब से ये नौकरी चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़े : सीएम ने किया “चेंदरू, द टाइगर बॉय” की प्रतिमा का अनावरण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : दरअसल, इस लड़की को घर बैठे पोर्न फिल्में देखनी है और उसके एवज में उसे हर घंटे 15 पाउंड यानी कि लगभग 1400 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। हाल ही में एक वेबसाइट ने एक लड़की को ऐसा जॉब ऑफर किया कि दुनिया भर में इसकी चर्चा होने लगी है।

 ⁠

यह भी पढ़े : दो दिन बाद किसानों के आएंगे अच्छे दिन, सरकार ने किया ऐलान! खाते में आएगी किसान सम्मान निधि की रकम

90 हजार लोगों में हुआ सिर्फ एक लड़की का चयन

Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : पोर्न इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। भले ही भारत में यह बैन है। लेकिन पूरी दुनिया में इसे खूब देखा जाता है। इससे हर साल करीब 3.78 बिलियन पाउंड की कमाई होती है। इसके प्रचार और प्रसार को बढ़ाने के लिए एक पोर्न वेबसाइट ने एक विज्ञापन निकाला इस पर 90 हजार से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया। लेकिन किस्मत चमकी स्कॉटलैंड की रहने वाली 22 साल की रेबेका डिक्सन की, जिसे कंपनी ने चुना और बेहतरीन जॉब ऑफर दिया। दरअसल, रेबेका को घर बैठे पोर्न फिल्में देखनी है। जिसके एवज में उसे हर घंटे 15 पाउंड (1462 रुपए के आसपास) दिया जाता है।

यह भी पढ़े : भारत में गेंहू निर्यात पर लगा प्रतिबंध, यहां सातवें आसमान पर चढ़ा आटे का भाव

रेबेका ने 50 घंटे देखी पोर्न फिल्म

Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : रेबेका डिक्सन ने बताया कि यह नौकरी अन्य नौकरियों से काफी अलग है। यहां मुझे पोर्न फिल्में देखने के लिए पैसे मिलते हैं। जब उन्होंने इस बारे में अपने परिवार को बताया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। वहीं, जब उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो उन्होंने कहा कि तुम यह काम आसानी से कर सकती हो। अपने काम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 100 अश्लील वीडियो को देखती हूं। फिर उसके आंकड़े निकालती हूं। मेरा काम पुरुष और महिलाओं के अनुपात, बालों के रंग, भाषा आदि की जानकारी इकट्ठा करना है। उन्होंने बताया कि मैंने हाल ही में 50 घंटे पोर्न फिल्म देखी थी। जिसका मुझे 755 पाउंड (66,318 रुपए) का भुगतान हुआ।

यह भी पढ़े : मातोश्री में बड़ी फूट! बालासाहेब के पर्सनल स्टाफ ने भी थामा शिंदे गुट का साथ 

कंपनी ने इस कारण किया रेबेका का चयन

Rebecca Dixon earns Rs 1400 per hour from porn movies : कंपनी ने बताया कि इस जॉब के लिए हमें 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदन प्रक्रिया काफी सीधी और सरल थी। बस उम्मीदवार को अपना सीवी अटैच कर कुछ सवालों के जवाब देने थे। जो काम रेबेका डिक्सन ने बखूबी किया। जिसके चलते उन्हें यह जॉब मिली। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि वह काफी खुले विचारों की है और इसका फायदा कंपनी को मिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.