मातोश्री में बड़ी फूट! बालासाहेब के पर्सनल स्टाफ ने भी थामा शिंदे गुट का साथ

उनके साथ बालासाहेब के टेलीफोन ऑपरेटर मोरेश्वर राजे भी शिंदे गुट में आ गए। जब तक बालासाहेब सक्रिय राजनीति में थे, दोनों उनके घर मातोश्री में उनके पर्सनल स्टाफ थे।

मातोश्री में बड़ी फूट! बालासाहेब के पर्सनल स्टाफ ने भी थामा शिंदे गुट का साथ

Balasaheb's personal staff joined the Shinde faction

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 27, 2022 2:19 pm IST

Balasaheb’s personal staff joined the Shinde faction: मुंबई। दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के पर्सनल स्टाफ चंपा सिंह थापा सोमवार को बागी एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए। उनके साथ बालासाहेब के टेलीफोन ऑपरेटर मोरेश्वर राजे भी शिंदे गुट में आ गए। जब तक बालासाहेब सक्रिय राजनीति में थे, दोनों उनके घर मातोश्री में उनके पर्सनल स्टाफ थे।

इन दोनों के शिंदे गुट में शामिल होने पर शिंदे ने कहा कि दोनों ने उनके गुट में शामिल होने का फैसला किया, क्योंकि वही असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं और बालासाहेब तथा हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बालासाहेब साफ बातें करते थे। लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते थे, इसलिए राजे और थापा ने महाविकास अघाड़ी के तहत कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना के गठबंधन को स्वीकार नहीं किया।

read more: महाकाल की अध्यक्षता में सीएम की बैठक, इन योजनाओं पर लगेगी मुहर, जनता के पक्ष में आ सकता है नया फैसला

 ⁠

27 साल तक की सेवा

चंपा सिंह थापा मूलतः नेपाल के हैं। 2012 में बालासाहेब के निधन तक लगातार 27 साल तक उनकी सेवा की है। बालासाहेब को खाना-पानी देने, समय पर दवा देने, हमेशा साफ तौलिया तैयार रखने जैसे कई काम थापा ही करते थे। अक्सर लोग बालासाहेब तक अपनी बात पहुंचाने या उनकी खोज खबर लेने के लिए थापा से ही बात करते थे। बालासाहेब की संगत में रहते-रहते थापा को भी राजनीति चस्का लग गया था। बहुत साल पहले जब नेपाल शिवसेना की स्थापना की गई थी, तो थापा उसका मुख्य संरक्षक भी बनाया गया था।

read more:  पाकिस्तान पीएमओ से ऑडियो लीक मामला : शहबाज ने चर्चा के लिए एनएससी की बुलाई बैठक

फोन उठाते थे मोरेश्वर राजे

बालासाहेब के दूसरे पर्सनल स्टाफ मोरेश्वर राजे हैं, जिसे लोग शिवसेना में राजे के नाम से जानते हैं। राजे मातोश्री में बालासाहेब के पर्सनल टेलिफोन ऑपरेटर थे। उस समय मोबाइल का जमाना नहीं था। सभी को बालासाहेब से संपर्क करने के लिए मातोश्री के लैंडलाइन नंबर पर ही फोन करना पड़ता था। तब राजे ही फोन उठाते थे और लोगों के संदेश बालासाहेब को देते थे। बालासाहेब के कहने पर वही उनके लिए इच्छित व्यक्ति को फोन भी लगाते थे। शिवसेना के तमाम नेता मातोश्री पर जाने से पहले या बुलाए जाने के बाद बालासाहेब का मूड पता करने के लिए राजे से ही संपर्क करते थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com