Saffron Milk in Suhagrat : सुहागरात पर पति को क्यों दिया जाता है केसर का दूध, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Benefits of Saffron Milk in Suhagrat : क्यों शादी की रात दुल्हन के हाथों केसर दूध भिजवाया जाता है? तो आइए जानें इसके पीछे की असल वजह।
Benefits of Saffron Milk in Suhagrat
Benefits of Saffron Milk in Suhagrat : नई दिल्ली। शादियों से जुड़ी कई परंपराएं ऐसी है जो हमें गलत लगती हों या फिर उनके हम अंजान हो। जिनमें से एक है की सुहागरात के दिन पत्नी पति को केसर वाला दूध क्यों पिलाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? क्यों शादी की रात दुल्हन के हाथों केसर दूध भिजवाया जाता है? तो आइए जानें इसके पीछे की असल वजह।
Benefits of Saffron Milk in Suhagrat : आप जानते ही होंगे की सुहागरात के दिन केसर वाला दूध पिलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। कुछ लोगों का यह मानना है कि ऐसा इसलिए किया जाता है कि इससे शादी के दौरान हमे थकान हो जाती है और यही थकान सही करने के लिए केसर वाला ताकतवर दूध पीने को दिया जाता है।
हार्मोन की प्रवाह बढ़ता है-Benefits of Saffron Milk in Suhagrat
इस दूध को पीने के बाद पति-पत्नी के बीच काफी रोमांस होता है। इसे पीने से पुरुष पार्टनर अच्छा महसूस करता है। इस दूध को पीने से सबसे खास बात यह है कि घबराहट दूर होती है। उसी दूध में केसर और बादाम मिलाने से उसकी खुशबू बदल जाती है। यह पार्टनर के भीतर हार्मोन के प्रवाह को बढ़ाता है जिससे मूड और भी रोमांटिक हो जाता है।
जोश और एनर्जी के लिए-Benefits of Saffron Milk in Suhagrat
शादी में बहुत सारा काम होता है जिसके कारण थकान होना लाजमी है। केसर एनर्जी को बूस्ट करने का एक बहुत अच्छा साधन है। केसर के सेवन से हमारी थकान कुछ ही समय बाद छूमंतर हो जाती है और हमारा शरीर एनर्जी से भरपूर हो जाता है। आप जानते होंगे की भारतीय शादियों में रीति रिवाज बहुत लंबे और काफी थकाने वाले होते हैं ऐसे में यह दूध उसे भरपूर एनर्जी और जोश प्रदान करता है।
रोमांस को बढाने के लिए-Benefits of Saffron Milk in Suhagrat
केसर पुरुष प्रजनन प्रणाली के लिए फायदेमंद होता है। एक शोध में यह बताया गया है कि केसर का अर्क और इसमें मौजूद क्रोसीन कामोत्तेजना को बढ़ाने का काम करते हैं। केसर वाला दूध वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी के सम्बन्ध के दौरान आने वाली बहुत सी समस्याओ से हमे बचाता है। केसर में क्रोसिन भी पाया जाता है, जो निकोटीन के उपयोग से पुरुष प्रजनन प्रणाली को होने वाले नुकसान से भी हमें बचा सकता है। केसर और बहुत सारी छोटी छोटी समस्याओ से भी काफी हद तक निजात दिलाता है जो आप हम अच्छी तरह जानते है।

Facebook



