Hatta Crime News : नाले में मिले पति के अवशेष, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

Wife murdered her husband Update :  पुलिस ने अमानगंज थाना क्षेत्र के जिजगाँव में नाले के पास से शव के अवशेष बरामद किये हैं।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 04:20 PM IST

Wife murdered her husband Update : हटा। गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान और पुलिस टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमानगंज थाना क्षेत्र के जिजगाँव में नाले के पास से शव के अवशेष बरामद किये हैं। नदी और नाले के बीच डीबर में देर रात शव के अवशेष होने की सूचना पर शिनाख्ती के लिए Sdop हटा नीतेश पटेल के निर्देश पर गैसाबाद थाना पुलिस टीम पँहुची और मौके से अवशेष, कपड़े,आदि बरामद कर पँचनामा आदि कार्यवाही की।

read more : Jhansi News : जिला कारागार में बहनों की लगी लंबी कतारें, भाईयों के साथ मना रहीं रक्षाबंधन, जिलाधिकारी ने सभी को दी शुभकामनाएं 

Wife murdered her husband Update : दरअसल पुलिस को यहां अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों गैसाबाद थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी दीपचंद कुर्मी की उसकी पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या कर शव केन नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर म्रतक के शव की तलाश जारी रखी थी। जिसमें सफलता मिली है। मृतक के परिजनों को शव के अवशेष की पहचान के बाद डीएनए टेस्ट आदि कार्यवाही भी पुलिस कराएगी।

 

(हटा से IBC24 नरेश मिश्रा की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें