सेकंड वाइफ डॉट कॉम: ये है दूसरी बीवी खोजने वाला प्लेटफॉर्म, आलोचना पर वेबसाइट निर्माता ने बताए इरादे | Second Wife.com: This is the second wife-searching platform, website creator stated intentions on criticism

सेकंड वाइफ डॉट कॉम: ये है दूसरी बीवी खोजने वाला प्लेटफॉर्म, आलोचना पर वेबसाइट निर्माता ने बताए इरादे

सेकंड वाइफ डॉट कॉम: ये है दूसरी बीवी खोजने वाला प्लेटफॉर्म, आलोचना पर वेबसाइट निर्माता ने बताए इरादे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 28, 2021/1:48 pm IST

नई दिल्ली। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स हैं जो पुरुष और महिला को चैटिंग या मुलाकात करने का प्लेटफॉर्म देती हैं, इन ऐप्स को डेटिंग ऐप्स के नाम से जाना जाता है, यह आम बात हो गई है लेकिन इस सबसे बिल्कुल अलग एक वेबसाइट के बारे में हम आपको बता दें जो कि दूसरी बीवी खोजने के इरादे से बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: 21 की उम्र तक बेटी ने नहीं किया सेक्स! तो वर्जिनिटी पर जश्न मना…

इस वेबसाइट का नाम सेकंड वाइफ डॉट कॉम (SecondWife.com) है, इस वेबसाइट को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक आजाद चायवाला (Azad Chaiwala) ने बनाया है, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूल रूप से उन्होंने ये वेबसाइट ब्रिटेन और पश्चिम देशों में रहने वाले मुस्लिम पुरुषों के लिए बनाई थी ताकि वे वैध तरीके से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें।’

ये भी पढ़ें: वरमाला होने के बाद सात फेरों से पहले दुल्हन की मौत, छोटी बहन से हुई…

आजाद चायवाला का मानना है कि, ‘इस्लाम पुरुषों को एक से अधिक यानी एक समय में चार शादियों की अनुमति देता है, और सुन्नत के इस तरीक़े को बहाल करने की ज़रूरत है।’ पश्चिमी देशों में आज भी पुरुषों और महिलाओं को डेटिंग और शारीरिक संबंध बनाने की आजादी है, लेकिन मुस्लिम पुरुष ऐसा नहीं कर सकते। इस्लाम में इसका कानूनी समाधान और वैध तरीका ये है कि उन्हें एक से अधिक शादी करने का अधिकार है और सेकंड वाइफ डॉट कॉम उन्हें यह मौका उपलब्ध कराता है कि वो पाप के रास्ते से बचते हुए दूसरी, तीसरी या चौथी शादी कर सकते हैं।’ हालांकि पाकिस्तान में अब इस वेबसाइट का विरोध शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ‘पुरुषों का वीर्य’ पीती है ये महिला, कोरोना…

इस वेबसाइट पर आने वाले हर शख्स को पहले फ्री में रजिस्ट्रेशन करना होता है, इसके बाद सभी यूजर्स को अपनी एक असली तस्वीर लगानी होती है, उस तस्वीर को वेबसाइट कर्मी चेक करते हैं, अगर वो सही पाई जाती है तो आप इस वेबसाइट पर अपने लिए साथी तलाश कर सकते हैं, इस दौरान अगर उन्हें कोई साथी मिल जाता है, तो वे एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं, हालांकि कॉन्टेक्ट डिटेल्स आपको तभी मिलेंगी जब आप वेबसाइट का प्रीमियम ले लेंगे, जिसका चार्ज प्रति महीना 20 डॉलर है।

वैसे तो इस ऐप को शादी कराने के लिए ही बनाया गया है, जिसमें दो अनजान लोग एक दूसरे से मिलते हैं, एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं और सब कुछ ठीक होने पर शादी कर लेते हैं, लेकिन ऐसा कोई जरिया नहीं है जिससे वेबसाइट को पता चल सके कि उसके रजिस्टर्ड यूजर्स शादी करते हैं या सिर्फ मुलाकात ही करते है।

 

 
Flowers