आप भी रात में शरीर में होने वाली खुजली से हैं परेशान, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

Causes of itchy skin At Night: रात में खुजली वाली स्किन शरीर के तापमान में परिवर्तन, ड्राईनेस और किसी अन्‍य कारणों के रूप में हो सकती है। ये समस्‍या 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हो सकती है, हालांकि इसका शिकार युवा भी हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2022 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 11, 2022 / 09:09 PM IST

Why does the skin itch at night, know what is the main reason behind it

नई दिल्ली। Causes of itchy skin At Night: रात में खुजली की समस्‍या आम है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे रात के समय हाथ, पैरों व शरीर में खुजली की समस्या होती है। ऐसे में अच्छी-खासी नींद भी खराब हो जाती है। जानकारी के लिए बता दे रात में होने वाली खुजली को नोक्‍टर्नल प्रुरिटस के नाम से जाना जाता है। ये समस्‍या होने पर स्किन को खुजली और खरोंचने की तीव्र इच्‍छा होती है।

इस वजह से होती है खुजली

तालाब में उगे इस पौधे को कचरा समझने की न करें भूल, इसके फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

रात में खुजली वाली स्किन शरीर के तापमान में परिवर्तन, ड्राईनेस और किसी अन्‍य कारणों के रूप में हो सकती है। ये समस्‍या 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हो सकती है, हालांकि इसका शिकार युवा भी हो सकते हैं। इसके अलावा नींद पूरी न होने के कारण फिजिकल परफॉर्मेंस और मेंटल स्‍टेमिना पर प्रभाव पड़ता है। अधिक खुजाने से स्किन में इंफेक्‍शन भी हो सकता है।

आवश्यक सूचना : इस बैंक के ग्राहक कल तक करवा लें ये जरूरी काम, वरना.. फ्रीज हो सकता है आपका अकाउंट

Causes of itchy skin At Night:  रात में होने वाले खुजली के लक्षण

रैशेज
दिन के समय चक्‍कर आना
स्किन पर पैच या ड्राईनेस
स्किन के रंग में बदलाव
स्किन में ब्‍लड दिखाई देना
दर्द और जलन
फ्लेक्‍स का निकलना

समंदर किनारे कातिल अदाओं से इस हसीना ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देखें तस्वीरें

Causes of itchy skin At Night:  रात में खुजली के कारण

हार्मोनल परिवर्तन– रात में, शरीर उतने हार्मोन का उत्‍पादन नहीं करना जितना दिन के दौरान करता है। हार्मोन कम होने की वजह से शरीर में सूजन और खुजली बढ़ जाती है।

ऑटोइम्‍यून रिस्‍पॉन्‍स- शरीर की इम्‍यून सेल्‍स हेल्‍दी सेल्‍स पर अटैक कर सकती हैं, जिससे सूजन और खुजली हो सकती है।

शरीर का तापमान– यदि शरीर का तापमान रात में अधिक होता है तो स्किन में खुजली हो सकती है।

ड्राई स्‍किन- अक्‍सर शरीर रात के समय नमी खो देता है जिससे स्किन में खुजली हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें