Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात | Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  April 19, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : April 19, 2024/10:29 pm IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुक्रवार को संपन्न हो गया है। 21 राज्यों के 102 लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में कैद हो चुकी है। अब 4 जून को पता चलेगा कि जनता ने किसे जनमत दिया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर जनता का आभार जताया है।

Read More: Kannauj Shobha Yatra: 100 रुपए के लालच में ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर भगवा झंडा फहराने की थी प्लानिंग, पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे 

Lok Sabha Chunav 2024 पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा है कि ‘पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं।’

Read More: CG News : मतदान के दिन ही नप गए यहां के CMO, जारी हुआ निलंबन का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया एक्शन 

आपको बता दें कि पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था। दोपहर 3 बजे तक 49.9 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp