Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब तक सोना-चांदी समेत 4600 करोड़ का सामान जब्त
Lok Sabha Chunav 2024 : निर्वाचन विभाग की सख्ती से अब तक देशभर में 4600 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त किया जा चुका है।
Lok Sabha Chunav 2024
नई दिल्ली : Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव के समय में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सियासी दल शराब, पैसे और अन्य कई लुभावनी चीजें बांटते हैं। लेकिन इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में सियासी दलों की इन कोशिशों पर काफी हद तक पानी फिर रहा है। निर्वाचन विभाग की सख्ती से अब तक देशभर में 4600 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त किया जा चुका है। निर्वाचन आयोग धन-बल के इस्तेमाल पर सख्ती किए हुए है। किसी भी प्रत्याशी की ओर से ऐसा करने से सख्त से सख्त ऐशन लिया जा रहा है।
अरुणाचल और उत्तराखंड में जब्त की गई सबसे ज्यादा नकदी
Lok Sabha Chunav 2024 : पर्वतीय राज्यों में अरुणाचल के बाद उत्तराखंड में सर्वाधिक नकदी जब्त की गई। अरुणाचल में अब तक 6.46 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं। इससे कुछ कम 6.15 करोड़ के साथ उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। इनके बाद असम 3.17 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है। बाकी नौ राज्यों में राशि कम है।
इन तीन राज्यों में जब्त हुआ सबसे ज्यादा सोना-चांदी
कीमती धातु के मामले मे असम और मणिपुर के बाद उत्तराखंड का नंबर है। राज्य में 3.29 करोड़ रुपएकी धातु पकड़ी जा चुकी हैं। हालांकि असम इस मामले में बहुत आगे है। वहां 44 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं जब्त हुई हैं।
उतराखंड में तीन करोड़ रुपए की शराब जब्त
Lok Sabha Chunav 2024 : शराब की बरामदगी के पैमाने पर उत्तराखंड चौथे नंबर पर है। असम के बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल इस मामले में दूसरे नंबर पर है। मिजोरम तीसरे पर है। चौथे नंबर पर खड़े उत्तराखंड में जब्त की गई शराब का मूल्य तीन करोड़ रुपए के करीब है।
इन राज्यों में जब्त की गई ड्रग्स
ड्रग्स के लिहाज से पूर्वोत्तर के प्रदेश ज्यादा प्रभावित हैं। असम, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा में सर्वाधिक ड्रग्स पकड़ी गई है। चुनाव अवधि में पकड़ी ड्रग्स के मामले में उत्तराखंड कीमत 9.86 करोड़ रुपए सातवें नंबर पर है।
शीर्ष दस प्रदेश (जब्त सामग्री करोड़ रुपये में)
1.असम 141.12
2.मिजोरम 46.90
3.मणिपुर 44.30
4.मेघालय 35.38
5.त्रिपुरा 23.48
6.उत्तराखंड 22.54
7.अरुणाचल 13.52
8.नागालैंड 8.19
9.हिमाचल 7.91
10.जम्मू-कश्मीर 4.28

Facebook



