SarkarOnIBC24: कार्टून और वार..चुनाव का सियासी हथियार! छत्तीसगढ़ भाजपा ने फिर जारी किया कार्टून पोस्टर | Chhattisgarh BJP again released cartoon poster

SarkarOnIBC24: कार्टून और वार..चुनाव का सियासी हथियार! छत्तीसगढ़ भाजपा ने फिर जारी किया कार्टून पोस्टर

SarkarOnIBC24: कार्टून और वार..चुनाव का सियासी हथियार! छत्तीसगढ़ भाजपा ने फिर जारी किया कार्टून पोस्टर

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2024 / 12:12 AM IST, Published Date : May 18, 2024/12:12 am IST

रायपुर: CG Politics कार्टून और कैरिकेचर व्यंग्य का एक सशक्त माध्यम रहे हैं। जिसके जरिए हल्के फुल्के अंदाज में गहरा संदेश दे दिया जाता है। लेकिन अब यही कार्टून, चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान कार्टून पोस्टर की एक सीरीज के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमले बोले जो तीन चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद थमे नहीं है। कभी जिहाद तो कभी भ्रष्टाचार पर कार्टून, सियासी गर्मी बढ़ा रहे हैं।

Read More: Urvashi Rautela In Cannes Festival: रेड कार्पेट में उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा, ऑफ शोल्डर गाउन में गिराई बिजलियां 

CG Politics छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव पूरे हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा, रोडशो, नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जारी होने वाले कार्टून पोस्टर्स और वीडियो की जमकर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ भाजपा ने कार्टून पोस्टर्स की एक सीरीज के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमले बोले अब चुनाव खत्म होने के बाद भी कार्टून वार थमा नहीं है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ BJP ने फिर एक कार्टून पोस्टर जारी किया। जिसमें सांप सीढ़ी के खेल के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा और इंडी गठबंधन के नेताओं को सांप के रूप में दिखाया X पर जारी पोस्टर में लिखा ‘सांपों से बचें, विकसित भारत की सीढ़ी चुनें। इसके कुछ देर बार छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कांग्रेस को परिवारवाद के नाम पर घेरा।

Read More: CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ रूट की ये ट्रेनें हुई रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

अब इस कार्टून और वीडियो वार पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस इसे भाजपा की बौखलाहट बता रही है, कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद तो भाजपा में है। वहीं भाजपा का कहना है कि कार्टून का प्रयोग आज से नहीं सालों से किया जाता रहा है, ये व्यंग्य का एक माध्यम है, ऐसे में ये गलत नहीं है।

Read More: SarkarOnIBC24: पांचवां चरण, ‘रण’ भीषण! बीजेपी के 400 पार के नारे को कांग्रेस ने बताया हवा हवाई 

गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक कार्टून वीडियो जारी किया,जिसमें कांग्रेस को जिहादियों का साथ देने वाली पार्टी बताया गया है। गंभीर मुद्दों को चुटिले तरीके से हल्के-फुल्के अंदाज में बताने का ये तरीका लोगों को खूब लुभाता है लेकिन कार्टून वार से क्या वाकई सियासी समीकरण प्रभावित होते हैं, ये बड़ा सवाल है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो