Election Commission Meeting: चुनाव आयोग की बैठक ख़त्म.. पूरी हुई समीक्षा.. जानें कब तक मुमकिन हैं देशभर में चुनाव..

Election Commission Meeting: चुनाव आयोग की बैठक ख़त्म.. पूरी हुई समीक्षा.. जानें कब तक मुमकिन हैं देशभर में चुनाव..

Kab honge 2024 loksabha chunav

Modified Date: March 15, 2024 / 12:19 pm IST
Published Date: March 15, 2024 12:19 pm IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों के लिए नाम फाइनल हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई सेलेक्शन कमेटी की बैठक में केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हो गए जिसके बाद दोनों अफसरों ने पदभार भी ग्रहण कर लिया। इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने भी शामिल हुए थे। (Kab honge 2024 loksabha chunav) वही इसके अलावा चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पूरी समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की थी जो की ख़त्म हो चुकी हैं। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। अब कभी भी देशभर में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए आदर्श अचार संहिता लागू किया जा सकता हैं।

Electoral Bond News: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने BJP को बताया माफिया.. बड़ी कंपनियों को डराकर चंदा वसूलने का किया दावा..

विधानसभा के चुनाव भी

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पर क्या फैसला होगा।

2019 के चुनावी चरण

कयास लगाए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 की तरह ही सात चरणों में हो सकते हैं। सात चरण में हुए थे पिछले लोकसभा चुनाव2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग की गई थी। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। (Kab honge 2024 loksabha chunav) पिछली बार भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनाव हुए थे।

CG Latest IAS Transfer List: रेणु जी पिल्लै बनी व्यापमं और माशिमं अध्यक्ष .. प्रदेश में 13 IAS अफसर इधर से उधर, देखें GAD की पूरी लिस्ट

बीजेपी को मिला था प्रचंड बहुमत

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 353 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उस चुनाव में 37.36 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown