PM Modi Visti Tamil Nadu

PM Modi Visti Tamil Nadu : ‘DMK सनातन धर्म को समाप्त करने’..! तमिलनाडु में गरजे PM मोदी, इंडिया अलायंस पर बोला हमला, लगाए ये आरोप

PM Modi Visti Tamil Nadu: 'DMK to end Sanatan Dharma'..! PM Modi roared in Tamil Nadu, attacked India Alliance, made these allegations

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2024 / 04:17 PM IST, Published Date : April 10, 2024/4:14 pm IST

PM Modi Visti Tamil Nadu : लोकसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। ऐसे में पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर एनडीए के समर्थन में जनता के वोट की अपील कर रहे है। आज पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर है। जहां उन्होंने पहली रैली वेल्लोर में, और दूसरी कोयंबटूर में… दोनों में ही पीएम ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और वर्तमान की डीएमके शासित तमिलनाडु सरकार पर करारा हमला बोला है।

read more : CM Yogi Adityanath in Jammu : ‘यूपी में गुंडों को उल्टा लटका देते हैं, नीचे से मिर्च का छौंक…! जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में जब कांग्रेस सरकार थी, राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव होता था कि कहां किस पार्टी की सरकार है। लेकिन NDA सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन पर काम कर रही है। हम कहते हैं विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु। इसलिए हमने पिछले 10 सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये लगाए हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस-DMK के INDI गठबंधन ने दशकों तक SC-ST, OBC समाज के करोड़ों लोगों को मकान, पानी, बिजली के लिए तरसा कर रखा। क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकता। लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकांश SC-ST, OBC समाज के लोग हैं।”

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp