Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक और प्रत्याशी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार, जानें क्या है कारण

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक और प्रत्याशी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार, जानें क्या है कारण! Lok Sabha Chunav 2024

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : March 23, 2024/6:46 pm IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में धुंआ धार चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। वहीं दूसरी ओर अब उम्मीदवारों का नाम वापसी का सिलसिला जारी है। इसी बीच गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका सामना करना पड़ा है।

Read More: Shivraj Singh Dance Video Viral : भगोरिया पर्व में पत्नी संग शामिल हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, ग्रामीणों के साथ किया आदिवासी लोकनृत्य, देखें वीडियो

Lok Sabha Chunav 2024 दरअसल, साबरकांठा लोकसभा प्रत्याशी भीकाजी ठाकोर ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले गुजरात की वड़ोदरा सीट से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रंजन भट्ट ने भी चुनाव लड़ने से इनकार किया था।

Read More: इन राशि वालों के जीवन में बहार लेकर आएगी होली, खूब करेंगे तरक्की, धम लाभ के बन रहे योग

आपको बता दें कि बीजेपी ने साबरकांठा लोकसभा सीट से भीकाजी ठाकरे को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है भीकाजी ठाकोर साबरकांठा सीट से चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताने स पहले सुबह गुजरात की वड़ोदरा सीट से रंजन भट्ट ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, “मैं रंजनबेन धनंजय भट्ट निजी कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं।”

Read More: कोषाध्यक्ष पर पैसों की हेराफरी का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने मांगी सुरक्षा, इधर सुरेंद्र वैष्णव की सुरक्षा में सिपाही तैनात

इसके कुछ देर के बाद ही साबरकांठा से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी भीकाजी ठाकोर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने लिखा, “मैं, भीकाजी ठाकोर निजी कारणों से साबरकांठा से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का इच्छुक नहीं हूं।”

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp