HUT के 5 आतंकी भोपाल स्पेशल कोर्ट में पेश, एटीएस और एनआईए ने हैदराबाद से किया था गिरफ्तार

05 terrorists of HUT presented in Bhopal special court: मप्र एटीएस ने आतंकी संगठन HUT के 5 आतंकियों को भोपाल की स्पेशल कोर्ट में पेश किया।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 05:41 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 05:41 PM IST

Vidisha borewell me giri bacchi

05 terrorists of HUT presented in Bhopal special court : भोपाल। मप्र एटीएस ने आतंकी संगठन HUT के 5 और संदिग्ध आतंकियों को भोपाल की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 19 मई तक 8 दिन की पुलिस रिमांड पर एटीएस को सौंपा गया है।

read more : Hatta news: एक झटके में उजड़ गया परिवार का आशियाना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

05 terrorists of HUT presented in Bhopal special court : आपको बता दें कि इन पांचों आतंकियों को पिछले दिनों एटीएस और एनआईए ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। एटीएस ने इनके 10 साथियों को भोपाल और एक साथी को छिंदवाड़ा से भी गिरफ्तार किया था। जो पहले से ही 19 मई तक की पुलिस रिमांड पर हैं।

read more : महिला IPS अफसर बनी किसान की दुल्हनिया, सात फेरे लेकर खाई सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें

05 terrorists of HUT presented in Bhopal special court : जांच एजेंसियों को हिज्ब उत तहरीर के भोपाल और हैदराबाद में चल रही ट्रेनिंग एक्टीविटी का भी पता चला है। आगे की पूछताछ में भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें