Rewa Road Accident News: 1 की मौत, 12 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर

Rewa Road Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और 12 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 08:36 AM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 08:36 AM IST

Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
  • इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

रीवा: Rewa Road Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज जारी हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल-डीजल 12 रुपए सस्ता! दो दिन बाद लागू होगा नया रेट, कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

Rewa Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, समान थाने के जिउला मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के ले भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, पिकअप सवार सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।