Police raided Bottom Club in bhopal ; भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉटम क्लब में देर रात तक शराब पार्टी चल रही थी। जहां छापा मारने पहुंची पुलिस को करीब 100 युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले…क्लब की चाकाचौंध में जाम छलकाते दिखे. जब टीआई ने सवाल जबाव किया, तो एक युवक उनसे ही उल्टा बहस करने लगी। जिसके बाद घटना स्थल पर शराब और लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल भोपाल पुलिस बढ़ते नशे के खिलाफ एक्शन पर उतर आई है।
Police raided Bottom Club in bhopal ; चुना भट्टी थाना क्षेत्र के बॉटम क्लब पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। देर रात तक अवैध रूप से क्लब चल रहा था…पुलिस की छापेमारी में देर रात तक बर्थडे पार्टी चलती मिली। करीब 100 युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले। जो वहां बैठकर शराब पी रहे थे….इस दौरान बागसेवनिया थाना प्रभारी से एक युवती से बहस हुई. युवती कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पुलिस से बहस करने लगी…यह कार्रवाई एसीपी मिसरोद और बागसेवनिया थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ की है…!
Aaj ka Mausam: प्रदेश में जारी है सर्द हवाओं का…
2 hours agoIndore Crime News : फिर सर तन से जुदा करने…
9 hours agoशिवकन्या और अजीत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक, MP की…
11 hours ago