177 prisoners will be released from jail: भोपाल। कल यानी 15 अगस्त को देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहा है। इस मौके पर देश के हर एक स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों और गली चौराहों पर तिरंगा फराया जाएगा। 15 अगस्त को लेकर सभी जगह लगभग तैयारियां पूरी हे चुकी है। वहीं, खबर सामने आई है कि स्वतंत्रता दिवस पर 177 कैदी रिहा होंगे।
बता दें कि प्रदेश की ये कैदी जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत सजा में छूट दी है। वहीं, बलात्कार, पास्को के मामले में सजा काट रहे कैदियों को ये रियायत नहीं दी गई है। बता दें कि रिहा किए जा रहे कैदियों को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल जेल से 15, सतना जेल से 24, इंदौर जेल से 18, जबलपुर जेल से 20, ग्वालियर जेल से 16, नरसिंहपुर जेल से 15 और उज्जैन जेल से 19 कैदियों को रिहा किया जाएगा। 15 अगस्त के इस शुभ दिन पर मध्यप्रदेश के 69 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें से 7 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को वीरता पदक मिलेगा।