एक ही झटके में चली गयी 2 लोगों की जान, एक की तलाश जारी

Drowned In The River: एक ही झटके में चली गयी 2 लोगों की जान, 2 people lost their lives in one stroke, the search for one continues

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बैतूल।Drowned In The River: मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल के बैतूल जिले में पुल पार करते समय एक बड़ी दुर्घटना घटी। पुल पार करते समय तीन लोग नदी में बह गए। जिसमें से दो की लाश मिल चुकी है, लेकिन बाइक चालक अभी भी लापत है।

जवानों को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Drowned In The River:  दरअसल, मामला बैतूल मुलताई थाना क्षेत्र तरोड़ा गांव की खरपडा नदी का है, जहां एक युवक अपनी बहन और भांजी के साथ बाइक में पुल पार कर रहा था। इसी बीच घटना घ़टी और पुल पार करते वक्त बाइक समेत तीनों नदी में बह गए। सुबह महिला और बच्ची का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, लेकिन बाइक चलाने वाले युवक का शव नही मिल पाया। जिसके बाद NDRF की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है, और युवक की तलाश कर रही है।

और भी है बड़ी खबरें…