जवानों को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Naxalite Surrenders: जवानों को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, Soldiers got great success, rewarded Naxalite surrendered
Maoists launch attacks using TCOC technologyMaoists launch attacks using TCOC technology
बीजापुर।Naxalite Surrenders: मनकेली मिलिशिया सदस्य नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मक्सली ने पुलिस के समक्ष ही आत्मसमर्पण किया है। बता दे कि नक्सली पर 1 लाख का इनाम था। एक मुठभेड़ में 25 पुलिस के जवान शहीद हुए थे, इसके सहित कुल 19 बड़े नक्सली वारदातों में शामिल था।
फर्जी तरीके से बेची जा रही थी NCERT की किताबें, टीम ने इतने लोगों को दबोचा
Naxalite Surrenders: बता दे कि नक्सली को10 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। पुलिस के समक्ष किए गए आत्मसमर्पण के बाद शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत नक्सली को राशि प्रदान किया गया।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



