बाइक छोड़ पेड़ पर चढ़ गए 2 युवक, जब बीच जंगल में हुई जंगल के राजा से मुलाकात
बाइक छोड़ पेड़ पर चढ़ गए 2 युवक, जब बीच जंगल में हुई जंगल के राजा से मुलाकात! 2 Young man climb on Tree when Seen Tiger in Forest
पन्ना: Seen Tiger in Forest टाइगर रिजर्व में बाइक सवार युवकों के सामने अचानक टाइगर आ गया, जिसके बाद अपना जान बचाने के लिए युवक अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। पीछे से चार पहिया वाहन में सवार अन्य पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया। टाइगर कई किलोमीटर तक इन गाड़ियों के आगे चलता रहा।
Read More: ‘मुझे गोली मार दो’ जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे कलेक्टर साहब खो बैठे आपा, कही ये बात
Seen Tiger in Forest दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व एरिया में प्राचीन झलारिया महादेव मंदिर साल में एक बार आम लोगों के लिए खोला जाता है। शुक्रवार 11 फरवरी को महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रृद्धालुओं के वाहनों के आगे बाघ आ गया।
करीब आधे घंटे तक टाइगर वाहनों के आगे चलता रहा। इस दौरान बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर पेड़ पर चढ़ गए। इधर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। भाजपा के पन्ना जिले के प्रभारी डॉ. नंदकिशोर नापित ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

Facebook


