कल मनाने जा रहे हैं Valentine’s Day, तो पहले पढ़ लें शिवसेना कार्यकर्ताओं की चेतावनी, हो चुकी है लाठी-डंडों की पूजा
Valentine's Day से पहले शिवसेना कार्यक्रर्ताओं ने की लाठी-डंडों की पूजा! Shiv Sena workers Warn to Love Couples Before Valentine's Day
भोपाल: Shiv Sena workers Warn to Love Couples राजधानी भोपाल में इस बार वैलेंटाइन डे बनाने वालों के रंग में भंग पड़ सकता है। दरअसल शिव सेना ने वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले चेतावनी जारी की है। भोपाल के कालिका शक्ति पीठ पर लाठियों और डंडों की विधि विधान से पूजा पाठ की गई। साथ ही पूजा के बाद इन लाठी-डंडों का शिव सेना के कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया।
Shiv Sena workers Warn to Love Couples भोपाल शिव सेना प्रमुख कुलदीप तिवारी ने बताया कि वैडेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति का प्रतिक है, जो भारतीय संस्कृति ठीक विपरीत है। वैडेंटाइन डे पर सार्वजनिक स्थलों से लेकर धार्मिक स्थलों तक अश्लीलता की जाती है। भारतीय संस्कृति को पलीता लगाने वाले ऐसे युगलों को सबक सिखाया जाएगा। इसके अलावा शहर के पब, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को भी खुली चेतावनी शिव सेना ने दी है।

Facebook



