MP Satna News: गड्ढे में डूबने से 3 सगी बहनों की मौत, आम तोड़ने के लिए खदान के किनारे गए थे तीनों, परिवार में पसरा मातम

MP Satna News: गड्ढे में डूबने से 3 सगी बहनों की मौत, आम तोड़ने के लिए खदान के किनारे गए थे तीनों, परिवार में पसरा मातम

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 05:42 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 05:42 PM IST

MP Satna News | Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • सतना में खदान के किनारे आम तोड़ने के दौरान तीन सगी बहनों की मौत।
  • अवैध खदान के गड्ढे में गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
  • पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सतना: MP Satna News मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां खदान के किनारे आम तोड़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे तीन सगी बहनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

कैसे हुआ हादसा?

MP Satna News मिली जानकारी के अनुसार, घटना जसो थाना क्षेत्र के रीछुल गांव की है। जहां एक अवैध खदान है। इसी खदान के किनारे गांव में रहने वाली तीनों सगी बहन आम तोड़ने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान तीनों अचानक खदान के गड्ढे पर गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई।

Read More: Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बहनों के शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

सतना में खदान के किनारे हादसा कब हुआ था?

यह हादसा रीछुल गांव में हुआ था, जब तीन बहनें खदान के किनारे आम तोड़ने गई थीं।

हादसा कैसे हुआ?

तीनों सगी बहनें अवैध खदान के गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने तीनों बहनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।