Publish Date - April 12, 2025 / 05:42 PM IST,
Updated On - April 12, 2025 / 05:42 PM IST
MP Satna News | Image Source: IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
सतना में खदान के किनारे आम तोड़ने के दौरान तीन सगी बहनों की मौत।
अवैध खदान के गड्ढे में गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सतना: MP Satna News मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां खदान के किनारे आम तोड़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे तीन सगी बहनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
MP Satna News मिली जानकारी के अनुसार, घटना जसो थाना क्षेत्र के रीछुल गांव की है। जहां एक अवैध खदान है। इसी खदान के किनारे गांव में रहने वाली तीनों सगी बहन आम तोड़ने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान तीनों अचानक खदान के गड्ढे पर गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बहनों के शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।