Sheopur Crime News: एक झटके में चले गई युवक की जान, इस वजह से हुआ था युवकों से विवाद, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
Sheopur Crime News: श्योपुर जिले के ग्राम क्यारपुरा में जमीन विवाद को लेकर की गई युवक की हत्या 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Sheopur Crime News/Image Credit: IBC24
- श्योपुर जिले के ग्राम क्यारपुरा में जमीन विवाद को लेकर की गई जमीन मालिक की हत्या।
- पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- इस मामले में पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगे हैं।
Sheopur Crime News: श्योपुर: 14 नवंबर को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के ग्राम क्यारपुरा में जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला किया था। इस दौरान सुदीप चौहान जोकि जमीन के मालिक थे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल श्योपुर ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक सुदीप ने अपनी पट्टे की जमीन आरोपियों को भत्ते पर दे रखी थी और आरोपी उसे खरीदना चाहते थे। विवाद तब बढ़ा जब मृतक सुदीप ने यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की तैयारी की।
क्या है पूरा मामला?
Sheopur Crime News: जांच में यह भी पाया गया कि मृतक की जमीन के पास कुछ शासकीय भूमि पर भी आरोपियों का कब्जा था। मृतक सुदीप चौहान पर जब हमला हुआ तो वह घायल अवस्था में दुर्गापुरी चौकी पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी पप्पू यादव द्वारा उसे चौकी पर आकर एफआईआर करने की बात कही गयी। इसके बाद जब काफी देर तक टीआई पप्पू यादव नहीं पहुंचे तो दुर्गापुरी चौकी प्रभारी ने तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर घायल सुदीप चौहान को मानपुर थाने ले पहुंचे जहां मानपुर पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में काफी विलंब किया। इस दौरान जिससे घायल सुदीप का खून ज्यादा बह गया था और बेहोशी जैसी हालत हो गई थी।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Sheopur Crime News: आनन-फानन में मानपुर पुलिस थाने की ही गाड़ी से लेकर उसे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सुदीप चौहान को मृत घोषित कर दिया था । सुदीप की मृत्यु के बाद इसमें भारतीय न्याय संहिता बीएनएसद्ध की धारा 103 भी जोड़ी गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद में अगर मानपुर पुलिस तत्काल एफआईआर कर लेती या फिर घायल को अस्पताल लेकर पहुंच जाती तो शायद आज मृतक सुदीप चौहान जिंदा होते। इतना बड़ा हादसा भी नहीं होता, लेकिन मानपुर थाने में पदस्थ टीआई पप्पू यादव ने घायल का लिहाज ना करते हुए एफआईआर करवाने में काफी देरी की जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई और सुदीप चौहान की मौत हो गई।
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं की किस्त आज, छत्तीसगढ़ के इतने लाख किसानों को लाभ, साथ ही 774 नई पक्की सड़कों की सौगात
- Petrol Diesel Price Today 19 Nov: रातों-रात कच्चे तेल में जोरदार उछाल, क्या आपकी जेब पर फिर पड़ेगी चोट? देखें आज किस रेट पर मिल रहे पेट्रोल-डीजल…
- Cold Wave Alert Issued: सावधान.. भीषण शीतलहर की चपेट में होंगे प्रदेश के ये 21 जिले, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है कड़ाके की ठण्ड की असल वजह

Facebook



