हवाई यात्रा के लिए रवाना हुए 40 छात्र, जाएंगे रामलला की नगरी अयोध्या में

हवाई यात्रा के लिए रवाना हुए 40 छात्र, जायंगे रामलला की नगरी आयोध्या में! 40 students left for air travel

Modified Date: June 28, 2023 / 11:11 am IST
Published Date: June 28, 2023 8:35 am IST

भोपाल। 40 students left for air travel चुनावी साल में अब छत्तीसगढ़ की तरह ही मध्यप्रदेश में भी सरकारें जनता पर जमकर मेहरबान है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के बाद अब एमपी का संस्कृति विभाग लोगों को मुफ्त में हवाई सफर करा रहा है। ऐसे 40 लोग आज सुबह अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।

Read More : Weather Update : इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

40 students left for air travel जिसमे स्कूली छात्र, कॉलेज विद्यार्थी और आम लोग शामिल हैं। दरअसल तुलसी मानस न्यास में पूरे मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे प्रदेशभर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 172 लोगों को शामिल किया गया है।

 ⁠

Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

अब इन172 लोगों को अलग-अलग स्थानों की हवाई यात्रा कराई जा रही है जिसमे से आज 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुए है। एमपी की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि इस योजना के तहत अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी विचार किया जाएगा।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।