अनियंत्रित होकर पलटा बारातियों से भरा पिकअप, 5 की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल, 10 की हालत गंभीर
अनियंत्रित होकर पलटा बारातियों से भरा पिकअप, 5 की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल! 5 Barati dies and more than 3 Dozen Injured Pickup Overturned
Shahdol Accident News: Pickup full of processions overturned. 5 killed in accident, more than 30 injured
शहडोल: 5 Barati dies जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
5 Barati dies जयसिंहनगर के ढोलर गांव से पिकअप वाहन में देवलोंद जा रही बारात हादसे का शिकार हो गया। ब्योहारी थाना इलाके टिहकी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया, जिससे चार बारातियों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई। घटना में घायल 36 लोगों को का इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर और ADG भी ब्योहारी पहुंच गए और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजन को आदिवासी विभाग की ओर से 10-10 हजार और घायलों को 5-5 हजार की राशि भी दिलवाई है।
Read More: बगावत…बयान…ड्रामा…बरपा है हंगामा! बगावत के इस ड्रामे से किसे होगा ज्यादा नुकसान?

Facebook



