सरकारी दफ्तरों में 30 जून तक रहेगी 5 डे वर्किंग, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
मध्यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों में पांच दिवस कार्य की प्रणाली फिलहाल जारी रहेगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कोरोना के कारण बीते साल यह फैसला लिया गया था। There will be 5 days working in government offices till June 30, orders issued
5 day working in govt office
भोपाल। 5 days working in government offices : मध्यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों में पांच दिवस कार्य की प्रणाली फिलहाल जारी रहेगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कोरोना के कारण बीते साल यह फैसला लिया गया था।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
5 days working in government offices : मध्यप्रदेश सरकार ने बीते 22 अक्टूबर 2021 कोविड-19 के चलते बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में पांच दिन कार्य करने की प्रणाली लागू की थी, इस अवधि को और आगे तक बढ़ाते हुए अब 30 जून 2022 तक कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:अब मध्यप्रदेश में ‘बुलडोजर मामा’! सीएम शिवराज सिंह चौहान के नए अवतार के क्या है मायने?


Facebook


