Reported By: Anshul Mukati
,Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
इंदौर : School Van Crushes Child: जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक स्कूल वैन ने बच्चे को रौंद दिया। इलाज के दौरान बच्चें की मौत हो गई। इस घटना का पूरा वीडियो पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है।
इलाज के दौरान बच्चे की मौत
बता दें कि 21 अक्टूबर को घर से कुछ दूरी पर दोस्तो के साथ खेल रहे एक 9 साल के मासूम बच्चे को स्कूल वैन अपनी स्कूल वैन में ले लिया। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही बच्चे को अस्तपातल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
School Van Crushes Child: लेकिन इस पूरी घटना के वीडियो पास कही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस की जांच में पता लगा कि स्कूल वैन विकास विद्या निकेतन की है और 72 वर्षीय ड्राइवर प्रताप की लापरवाही के कारण 9 साल का मासूम भेंट चढ़ गया।