Anuppur Bus Fire News: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 से ज्यादा लोग थे सवार, मची अफरा-तफरी
Anuppur Bus Fire News: अनूपपुर जिले में सीधी से मनेंद्रगढ़ जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस से धुंआ उठने पर ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर दी थी
Anuppur Bus Fire News/ Image Credit: IBC24
- अनूपपुर जिले में सीधी से मनेंद्रगढ़ जा रही बस में अचानक आग लग गई।
- बस से धुंआ उठने पर ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर दी थी।
- बस में लगभग 40 से 43 यात्री सवार थे।
अनूपपुर: Anuppur Bus Fire News: मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है और तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते वाहनों में आग लगने का सिलसिला में भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में में अनूपपुर जिले में सीधी से मनेंद्रगढ़ जा रही बस में अचानक आग लग गई। बस सीधी से होकर मनेंद्रगढ़ की तरफ जा रही थी। वहीं डोला हाईवे पर बस से धुंआ उठने पर ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर दी थी, इसके बाद बस में आग लग गई और यात्री बस से उतारकर भागने लगा गए।
40 से ज्यादा यात्री थे सवार
Anuppur Bus Fire News: सीधी से मनेंद्रगढ़ जाने वाली बस में लगभग 40 से 43 यात्री सवार थे जैसे ही बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सभी दरवाजा और खिड़कियों से बाहर आ गए और अफ़रा तफरी का माहौल हो गया था। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है नगर पालिका बिजुरी की दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, किसी भी प्रकार की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। पूरी घटना अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रही है।

Facebook



