Reported By: Amit Verma
,MP Crime News/ Image Credit: IBC24
धार: MP Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले से गुजरने वाले इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर माछलिया घाट में गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश 35 हजार रुपए नगदी समेत सोने के जेवरात ओर अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे माछलिया घाट के पहले पुल पर पत्थर जमे थे जिसके चलते उनकी गाड़ी पत्थर से टकरा कर बंद हो गई, नीचे उतरकर गाड़ी को चेक करने पर पता चला कि पत्थर से टकराने से गाड़ी के इंजन का चेंबर फूट गया है, जिससे रोड पर पूरा ऑयल निकल गया। इसी दौरान अचानक 6 बदमाश आए और परिवार के सदस्यों से सोने के जेवरात और नगदी लूटकर ले गए।
MP Crime News: बदमाशों ने वाहन में सवार धर्मिष्ठा नामक महिला के गले की सोने की चैन, कान की सोने की बाली, सोने की अंगूठी और पर्स में 35,000 रुपए नगदी लूट लिए। साथ ही 1 अन्य महिला रमाबेन के हाथ के सोने के दो कंगन और कान की बाली भी ले गए। इतना ही नहीं बदमाश गाड़ी में रखे 5 बैग व 1 मोबाइल भी ले गए। इधर राजगढ़ पुलिस ने फरियादी मुकेश की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।