Shajapur Road Accident News/ Image Credit: IBC24
शाजापुर: Shajapur Road Accident News: शाजापुर के मक्सी में नेशनल हाईवे 52 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक बस और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 18 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच मक्सी बाईपास पर हुई, जब बस और डंपर की जोरदार टक्कर हुई और बस खाई में जा गिरी।
Shajapur Road Accident News: मृतकों में डंपर का क्लीनर, बस का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सभी घायलों का उपचार शाजापुर जिला चिकित्सालय में किया गया, वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टर ने उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया।
Shajapur Road Accident News: बस के कंडक्टर सतीश ने बताया कि, बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी, तभी अचानक सामने से एक डंपर आ गया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई और उन्हें भी हाथ में चोट लगी है, जिससे उनका कंधा फ्रैक्चर हो गया है।
Shajapur Road Accident News: मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि देर रात को बस और डंपर की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमला बस जो इंदौर से गुना की ओर जा रही थी और डंपर लोकल का है। डंपर और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं। शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत और एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे और घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला चिकित्सालय भेजा गया।