Indore News: वार्ड 60 में स्थित पांच मंजिला मकान अचानक गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका, पूरे मोहल्ले में मची अफरातफरी, देखें लाइव
Indore News: वार्ड 60 में स्थित पांच मंजिला मकान अचानक गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका, पूरे मोहल्ले में मची अफरातफरी, देखें लाइव
Indore News | Photo Credit: IBC24
- इंदौर के कोष्टी मोहल्ले में पांच मंजिला मकान गिरा
- कई लोगों के दबे होने की आशंका
- दो लोग गंभीर रूप से घायल
इदौर: Indore News मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, हादसा वार्ड 60 के कोष्टी मोहल्ले का है। जवाहर मार्ग पार्किंग के पास बने पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने में जुट गई है। अब तक 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी लोगों को निकालने का काम जारी है। आपको बता दें कि घर काफी पुराना है। हादसे का कारण ड्रेनेज की लाइन है। इस घर में पांच भाई का परिवार रहता है। गंदे पानी की ड्रेनेज लाइन घर के बेसमेंट में जा रही है जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

Facebook



