Sex Racket Busted In Chattarpur/ Image Credit : IBC24
छतरपुर : Sex Racket Busted In Chattarpur : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरख धंधा चलाए जाने की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। पुलिस ऐसे सपा सेंटरों पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन फिर भी सपा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरख धंधा बंद नहीं हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
Sex Racket Busted In Chattarpur : मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित 2 स्पा सेंटरों में पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने पाया कि, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने देह व्यापार करने वाले एक स्पा सेंटर के संचालक समेत 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।