इंदौर में एक घर में आग लगने से मां और बेटा बुरी तरह झुलसे

इंदौर में एक घर में आग लगने से मां और बेटा बुरी तरह झुलसे

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 12:18 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 12:18 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 फरवरी (भाषा) इंदौर में दो मंजिला इमारत स्थित घर में मंगलवार को आग लगने से मां और बेटा बुरी तरह झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में आग लगने से अनीता गोयल (48) और उनका बेटा मयंक गोयल (25) बुरी तरह झुलस गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर था, जबकि इसके आधार तल पर किराने की दुकान है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा हर्ष खारी

खारी

ताजा खबर