MP News | Photo Credit: IBC24
भिंड: MP News जन समस्याओं के निवारण के लिए शुरू की गई CM हेल्पलाइन में कई प्रकार के शिकायत देखने को मिलता है। काई अपनी शादी को लेकर शिकायत करता है तो कोई अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर शिकायत करता है, लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक ग्रामीण ने नाराज होकर सीएम हेल्पलाइन 181 में ऐसी शिकायत की है कि हर कोई हैरान हो गया। उनके इस शिकायत के बाद पंचायत सचिव तक ने माथा पकड़ लिया। आइए जानते हैं आखिर क्या है ग्रामीण की शिकायत।
MP News दरअसल, भिंड जिले में 15 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में गांव वाले भी सम्मिलित हुए थे। जिसके बाद परंपरागत सबको लड्डू बांटे गए। सबको एक-एक लड्डू ही मिला था। लेकिन उस भीड़ में एक शख्स को एक लड्डू मिलने पर वो नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी।
शख्स ने शिकायत में लिखा- स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहार पर झंडा फहराने के बाद भी ग्राम पंचायत ने उन्हें उम्मीद के मुताबिक मिठाई नहीं दी। उसने अपनी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। देखते ही देखते उनकी ये शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर कोई हैरान था कि ऐसी शिकायत भी कोई कर सकता है क्या?
उधर, ग्राम पंचायत के सूत्रों के अनुसार, इस शिकायत के बाद अब पंचायत बाजार से लड्डू खरीदकर कमलेश कुशवाहा को देने की तैयारी कर रही है। पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सभी ग्रामीणों को बराबर मात्रा में लड्डू बांटे गए थे, लेकिन शिकायत करने वाले ने और ज्यादा लड्डू मांग लिए थे। अब बाजार से लड्डू खरीदकर उसे दिए जाएंगे।