Sagar News: अजीब चोर की गजब कहानी, एक ऐसा चोर जो अपनी डील की हुई सामानों की करता है चोरी, जानिए क्या है पूरा माजरा
Sagar News: अजीब चोर की गजब कहानी, एक ऐसा चोर जो अपनी डील की हुई सामानों की करता है चोरी, जानिए क्या है पूरा माजरा
Theft Of Dealt Goods
उमेश यादव, सागर:
Theft Of Dealt Goods: चोर का भी अपना ईमान होता है वह चोरी के जिस समान में डील करता है उसी को चुराता है। भले ही चोरी करते समय उस समान से अधिक कीमती वस्तु उसके हाथ लगे, लेकिन चोर उस कीमती सामान को छोड़ वही समान चुरा कर ले जाता है जो वो चोरी करने आया था।
जी हां एक ऐसा ही वाक्या सागर जिले के शाहगढ़ से सामने आया है जहां एक 11 चक्के वाला पूरा ट्रक चोरों ने चोरी कर लिया, लेकिन उस ट्रक को जंगल में ले जा कर जैक के सहारे खड़ा किया और पूरे 11 चक्के खोल कर ले गए और ट्रक छोड़ गए जबकि ट्रक के 11 चक्कों की कीमत से कई गुना कीमत पर तो ट्रक कबाड़ में भी बिक जाता है।
Theft Of Dealt Goods अब एक तरफ पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है तो दूसरी तरफ ट्रक मालिक अब परेशान है कि यदि चोरों के पकड़े जाने का इंतजार करते है तो ट्रक जंगल में यू हीं खड़ा रहेगा अब ट्रक वापस लाना है तो उसके ग्यारह नए चक्के लगाने होंगे।

Facebook



