Jabalpur News: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता हुए सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Jabalpur News: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता हुए सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Jabalpur News: जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता हुए सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

BJP Worker Accident

Modified Date: September 10, 2023 / 03:40 pm IST
Published Date: September 10, 2023 3:30 am IST

धरम गौतम, जबलपुर:

BJP Worker Accident पाटन के नुनसर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा के दो कार्यकर्ता सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक टकराने से हादसे में घायल हुए दूसरे कार्यकर्ता ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल शनिवार की शाम भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पाटन विधानसभा में आने की तैयारी चल रही थी। तभी यात्रा में शामिल होने के ग्राम पौड़ी निवासी ब्रजेश पटेल और अमन पटेल नामक भाजपा कार्यकर्ता अपनी बाइक से रैली में शामिल होने के लिए जा रह थे।

Read More: Annuppur News: 24 घंटे के भीतर शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, इन धाराओं के आधार पर दर्ज किया केस, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

 ⁠

BJP Worker Accident तभी ग्राम नुनसर में आगे जा रही एक बाइक से टक्कर होने से हादसा हुआ था, जिसमें ब्रजेश पटेल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि अमन पटेल ने इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ा। एक ही परिवार के दो युवकों की इस तरह मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। वहीं हादसे के बाद पाटन में निकाली जाने वाली यात्रा को रद्द कर दिया गया था। हादसे की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक अजय विश्नोई भी अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिवारजनों को ढांढस बधाया।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में