Premika Ki Pitai Ka Video Viral | Source : IBC24
श्योपुर। Premika Ki Pitai Ka Video Viral : मध्यप्रदेश के श्योपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोगों ने एक महिला को बंधक बनाकर बुरी तरह पिटाई कर दी। पहले महिला को पकड़ा और फिर हाथ पैर बांधकर पिटाई की। बता दें कि ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जहां प्रेमी के परिजनों ने महिला को रंगे हाथ पकड़ा और लोगों को एकत्रित कर बुरी तरह पीटा।
बता दें कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ कोयंबटूर भागी थी। प्रेमी महिला को कोयंबटूर में छोड़कर वापस आया जिसके बाद महिला भी वापस चली आई और प्रेमी से मिलने पहुंची। लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। प्रेमी के परिजनों ने महिला को पकड़ा और बंधक बनाकर जमकर पीट दिया। ये पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र के नितनवास गांव का है।
No products found.
Last update on 2025-11-30 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API