बकरी चराने गई नाबालिग लड़की के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, फिर भी नहीं भरा दिल तो किया ऐसा काम, ये खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुई पीड़िता
The Young man raped the girl : बकरी चराने गई 13 वर्षीय नाबालिक के साथ कथिततौर पर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की गई। Panna Crime News
Pendra Gang Rape/ Image Credit: IBC24 File
पन्ना। The Young man raped the girl : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नाबालिक बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पन्ना जिले के गुन्नौर थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां पहले तो बकरी चराने गई 13 वर्षीय नाबालिक के साथ कथिततौर पर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की गई और जब नाबालिक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई तो आरोपी द्वारा राजीनामा लेने व जान से मारने की धमकी देकर दबाब बनाया जाने लगा। जिससे दहशत में आ कर नाबालिक ने जहर खा लिया, जिसके बाद अब उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बकरी चराने गई लड़की के साथ दुष्कर्म
नाबालिक की दादी आरोप लगाए है कि उसकी नातिन उम्र 13 वर्ष गांव के पास ही बकरी चराने गई थी जिसके साथ पहले छेड़छाड़ की गई और दुष्कर्म किया गया जब नाबालिक ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो उनके द्वारा गुन्नौर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपी द्वारा फिर से बच्ची को राजीनामा लेने को डराया धमकाया। आरोपी के द्वारा डराए-धमकाए जाने की वजह दहशत में बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया।
वहीं ड्यूटी डॉक्टर की माने तो बच्ची की हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुन्नौर से पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि जानकारी लगने के बाद पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Facebook



