Vidisha Crime News: युवक की बेरहमी पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Vidisha Crime News: विदिशा जिले में ग्राम बाला बरखेड़ा में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हल्के अहिरवार

Vidisha Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विदिशा जिले में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
  • मृतक की पहचान 30 वर्षीय हल्के अहिरवार के रूप में हुई है।
  • मृतक का शव गांव के ही संतोष प्रजापति के घर से बरामद हुआ है।

विदिशा: Vidisha Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के करारिया थाना अंतर्गत खामखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम बाला बरखेड़ा में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हल्के अहिरवार के रूप में हुई है। उसका शव गांव के ही संतोष प्रजापति के घर से बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Khushi Mukherjee Black Dress Video: बिना पैंटी पहने कैफे के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी, हवा में उड़ने लगा ड्रेस तो हाथों से ढका प्राइवेट पार्ट, देखिए वीडियो

परिजनों ने कही ये बात

Vidisha Crime News: परिजनों का आरोप है कि, हल्के मजदूरी करता था और उसने संतोष से बीस हजार रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसके बाद संतोष, उसकी पत्नी और परिजनों ने मिलकर हल्के हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: Kushinagar Guest Teacher Murder Case: अनिरुद्धाचार्य को बताया था, ‘शादी नहीं हो रही मेरी’.. अब शादी के ही नाम पर कर दी गई अतिथि शिक्षक की हत्या

दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

Vidisha Crime News: पुलिस का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।