Reported By: Jitendra singh chauhan
,Vidisha Crime News/ Image Credit: IBC24
विदिशा: Vidisha Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के करारिया थाना अंतर्गत खामखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम बाला बरखेड़ा में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हल्के अहिरवार के रूप में हुई है। उसका शव गांव के ही संतोष प्रजापति के घर से बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Vidisha Crime News: परिजनों का आरोप है कि, हल्के मजदूरी करता था और उसने संतोष से बीस हजार रुपए मांगे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसके बाद संतोष, उसकी पत्नी और परिजनों ने मिलकर हल्के हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
Vidisha Crime News: पुलिस का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।