Dhar Crime News: लाखों रुपए की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी, जानें कहां मिला नशे का जखीरा

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Dhar Crime News: लाखों रुपए की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी, जानें कहां मिला नशे का जखीरा

Dhar Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: AMIT VARMA,
Modified Date: November 5, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: November 5, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धार जिले की सादलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
  • पुलिस ने लाखों रुपए की शराब जब्त की है।
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है।

Dhar Crime News: धार: मध्य प्रदेश के धार जिले की सादलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब से भरे वाहन को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस टीम को कैसे मिली सफलता

Dhar Crime News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूरा मामला सादलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी साविता चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अशोका लोडिंग वाहन क्रमांक MP09 GH 0632 अवैध शराब लेकर गुजर रहा है। इसके बाद टीम ने इन्दौर – अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम गुणावद के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन में MOUNTS – 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर की 690 पेटियाँ, कुल 16560 लीटर बीयर, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख 21 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।

एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Dhar Crime News: पुलिस ने मौके से एक आरोपी रोहित पटेल पिता रमेश पटेल, निवासी धुटलपुर, थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया, जबकि चालक खेलालाल गुर्जर फरार हो गया।पुलिस ने वाहन और शराब को ज़ब्त कर कुल 28 लाख 21 हजार 600 रुपये की अवैध सामग्री बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Mirzapur Train Accident Update: मिर्जापुर में रेल हादसे में मृतकों की पहचान आई सामने, ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ने ली 6 जिंदगियां, सीएम ने जताया गहरा दुःख

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बेटी की इस हरकत से परेशान था पिता, दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Mirzapur Train Accident Video: बिलासपुर के बाद इस जगह बड़ा ट्रेन हादसा! 60 की रफ्तार में दौड़ती एक्सप्रेस ने ले ली 6 जिंदगियां, ट्रैक पर बिखरे शव, देखें दर्दनाक वीडियो


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.