Seoni News : आचार्य रामभद्राचार्य ने गांधी परिवार पर बोला हमला, सनातन को लेकर कही ये बात
Acharya Rambhadracharya's statement regarding Sanatan: रामभद्राचार्य ने भी गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए हमला बोला है।
Acharya Rambhadracharya's statement regarding Sanatan
Acharya Rambhadracharya’s statement regarding Sanatan : सिवनी। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बयानबाजी भी देखी जा रही है। तमिननाडू के मंत्री उदयनिधि का सनातन के खिलाफ आज विपक्ष को भारी पड़ रहा है। उनके इस बयान का बीजेपी और देश के साधु संतों ने जमकर विरोध किया है। इसी बीच आचार्य रामभद्राचार्य ने भी गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए हमला बोला है।
गांधी परिवार पर रामभद्राचार्य का निशाना
Acharya Rambhadracharya’s statement regarding Sanatan : हालही में रामभद्राचार्य ने एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस गांधी जी ने रामचरितमानस के कीर्तन के बदले भारत को स्वतंत्र दिला पाए, जिनकी वजह से आज राहुल गांधी है उन्हीं गांधी के विचारों का दो कौड़ी के लोगों ने अपमान किया है। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक भी वाक्य नहीं बोला है। इससे ये साबित होता है की सनातन धर्म को अपमानित करना कांग्रेस की ही मिली जुली साजिश है। राहुल गांधी ,सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी एक बार भी बोलते तो अच्छा लगता। साथ ही कहा सनातन को बदनाम करने वाले सुन लो जब तक रामभद्राचार्य का यह सिंहासन रहेगा तब तक सनातन का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
साथ ही तुलसी पीठ आचार्य रामभद्राचार्य ने कहा कि भारती हिंदुओ आपको भारत माता की सौगंध है, आपको अपने मां-बाप और अपने पूर्वजों की सौगंध है। इस बार की विस और लोकसभा के चुनाव में दिखा देना है कि जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वह रसातल में चला जाएगा।

Facebook



