शराब फैक्ट्री में बालश्रम पर कार्रवाई, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी और तीन आबकारी उप निरीक्षक सस्पेंड

making liquor by minor children in Raisen: आबकारी विभाग की नाक के नीचे नाबालिगों से काम करवाया जा रहा था। पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

शराब फैक्ट्री में बालश्रम पर कार्रवाई, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी और तीन आबकारी उप निरीक्षक सस्पेंड
Modified Date: June 15, 2024 / 11:53 pm IST
Published Date: June 15, 2024 11:44 pm IST

भोपाल : making liquor by minor children in Raisen  रायसेन जिले में सोम डिस्टलरी में नाबालिग बच्चों के काम करने के मामले को अब सीएम डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने लिखा मामले की पूरी जानकारी ली गई है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

रायसेन जिले की फैक्ट्री में बालश्रम के इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं। मामले के सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आने के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। कन्हैयालाल अतुलकर, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, सेहतगंज पर निलंबन की गाज गिरी है। जिले के तीन आबकारी उप निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए है। उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार भी निलंबित कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शराब फैक्ट्री में बच्चे काम करते पाए गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मामले को बेहद गंभीर बताया था।

बता दें कि बाल संरक्षण आयोग की टीम ने आज सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 50 नाबालिग बच्चे शराब बनाते हुए मिले थे। इनमें 20 नाबालिग लड़कियों को भी शराब बनाने के काम में लगाया गया था। बाल आयोग को निरीक्षण के दौरान बच्चों की हाथ की स्किन झुलसी मिली थी।

आबकारी विभाग की नाक के नीचे नाबालिगों से काम करवाया जा रहा था। पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

बता दें कि इस मामले में रायसेन में प्रियंक कानूनगो एक बार फिर सोम फैक्ट्री पहुंचे थे और अधिकारियों और पुलिस से FIR की कॉपी मांगी थी। FIR कॉपी नहीं मिलने से नाराज़गी जताई थी। इसे लेकर पुलिस और प्रियंक कानूनगो की जमकर कहासुनी हुई थी। फैक्ट्री के मालिक पर तुरंत FIR कराने उमरावगंज थाने पहुंचे थे। और सभी 39 बच्चों को गायब करने का आरोप लगा रहे थे।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं।

read more:  बलौदा बाजार हिंसा : अलग-अलग संगठनों के 20 प्रमुख समेत 132 लोग गिरफ्तार, अब सोशल मीडिया पर भी प्रशासन का पहरा 

read more:  Watch Hindi Sexy Video Online HD: भोजपुरी एक्ट्रेस ने सेक्सी वीडियो में उड़ाया गर्दा, ऐसी अदाएं देख तन-बदन में लग जाएगी आग 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com