प्रचार में मशगुल हुए महापौर और पार्षद प्रत्याशी, नहीं दे रहे चुनावी खर्च का ब्यौरा, कार्रवाई की तैयारी में निर्वाचन आयोग

प्रचार में मशगुल हुए महापौर और पार्षद प्रत्याशी, नहीं दे रहे चुनावी खर्च का ब्यौरा : Action will taken against candidates who do not give details of election expenses

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में कई पार्षद और महापौर प्रत्याशी निकाय चुनाव के प्रचार में इतने मशगूल हो गए हैं कि उनके पास अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा देने तक का नहीं वक्त नहीं है। लेकिन अब जिला निर्वाचन कार्यालय इन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को किया रद्द 

जबलपुर में चुनाव प्रचार में जुटे मेयर और पार्षद प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देशों का ही पालन नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय एक्शन मोड में आ गया है। दरअसल 79 वार्डों से 364 उम्मीदवार पार्षद और 11 मेयर बनने की दौड़ में हैं और प्रचार में जमकर खर्च भी कर रहे हैं। लेकिन अब तक 188 उम्मीदवारो ने चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया है। प्रत्याशियों को रोजाना होने वाले खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय में 26 जून तक देना था।

Read more : खुलने वाले हैं इन राशियों के किस्मत के ताले, शनि के प्रकोप से मिलेगी मुक्ति, होगी तरक्की 

लेकिन सिर्फ 187 उम्मीदवारों ने ही चुनावी खर्च की जानकारी दी। अब जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 4 जुलाई तक खर्च का ब्यौरा देने की अंतिम मोहलत दी है।