स्वरा का ‘पठानी’ सुर.. सियासत को नहीं मंजूर! फिल्म का विरोध करने वालों पर स्वरा ने साधा निशाना

स्वरा का 'पठानी' सुर.. सियासत को नहीं मंजूर! Actress Swara Bhaskar targeted those opposing the film, Read full news

स्वरा का ‘पठानी’ सुर.. सियासत को नहीं मंजूर! फिल्म का विरोध करने वालों पर स्वरा ने साधा निशाना
Modified Date: December 17, 2022 / 12:03 am IST
Published Date: December 17, 2022 12:03 am IST

भोपालः पिछले 4 दिनों से पठान फिल्म का गीत बेशर्म रंग विवादों में बना हुआ है। एमपी में बैन होने के साथ-साथ सीन हटाने की मांग भी हुई। फिल्म के पोस्टर जलाए और गए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए, लेकिन अब बेशर्म रंग का समर्थन करने वाले की एंट्री भी हो गई है। स्वारा भास्कर ने पठान के गीत बेशर्म रंग का खुल कर समर्थन किया और सत्ताधारी दल को आइना दिखाते हुए कहा कि हिरोइनों के कपड़े देखने के बजाए काम पर ध्यान दीजिए। इधर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने साफ कह दिया कि जो सच्चा हिन्दू होगा वो पठान फिल्म का बहिस्कार करेगा।

Read More : पंचायत सहायक के पद पर तैनात युवती की हत्या, पड़ोसी युवक ने घर में घुस कर मारी गोली

फिल्म पठान में तीन मिनट 10 सेकंड के बेशर्म रंग वाले गाने में ये तस्वीर दो मिनट 51 सेकंड पर स्क्रीन पर आती है। इसमें महज 19 सेकंड के दौरान केसरिया रंग के कपड़े पहने दीपिका पादुकोण के कुल 10 शॉट्स है जिसे लेकर पिछले 100 घंटे से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

 ⁠

Read More : इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा आवास किराया भत्ता का लाभ, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

भोपाल और जबलपुर की में भी अलग अलग संगठन के लोगों ने विरोध की है। कोई दीपिका पादुकोण की भगवा ड्रेस पर नाराज है तो किसी को उनकी डांस स्टेप्स अश्लील दिख रही है। जब पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा हो तो भला सियासत कैसे रुक सकती है। विरोध का झंड़ा इस बार बीजेपी ने ही थाम रखा है।

Read More : ‘‘बेशर्म रंग’’ गाने को लेकर शाहरुख खान, अन्य के खिलाफ परिवाद पत्र दायर, इस तारीख को होगी सुनवाई 

विरोध सिर्फ दीपिका की ड्रेस और उनकी डांस स्टेप्स का ही नहीं है। मामला अब दीपिका को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बनाने तक पहुंच चुका है और जब विरोध है तो फिर समर्थन की आवाजें भी उठने लगी है और इसमें सबसे पहला नाम है टुकड़े टुकड़े गैंग का स्थायी तमगा हासिल कर चुकी स्वरा भास्कर। जिन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एक खबर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से,अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते? वैसे समर्थन करने वालों अभिनेता प्रकाश राज के अलावा कुछ दूसरे लोग भी शामिल हैं। दो दिन पहले ही भगवा रंग के गलत इस्तेमाल पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब इस तरह के विरोध के खिलाफ खड़ी हो गई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।