अग्निकांड के बाद सख्त हुआ प्रशासन, 12 निजी अस्पतालों का लाइसेंस किया रद्द
license cancelled of 12 private hospitals : न्यू लाईफ मल्टीस्पेशयलटी हॉस्पिटल अग्निकांड के बाद प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है।
Husband Kills Wife
जबलपुर : license cancelled of 12 private hospitals : न्यू लाईफ मल्टीस्पेशयलटी हॉस्पिटल अग्निकांड के बाद प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की है। फायर NOC सहित प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले 12 निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए है।
यह भी पढ़े : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 18 IAS अधिकारी, आदेश जारी
जिन निजी अस्पतालों के लाइसेंस रद्द किए गई है उनके नाम इस प्रकार है :-
license cancelled of 12 private hospitals : जगदीश चिल्ड्रल हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, विजया वूमेन क्लीनिक एण्ड हॉस्पिटल, प्राची नर्सिंग होम, कुमार हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल, शाफिया हॉस्पिटल, अभिनंदन हॉस्पिटल, आदर्श हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल एवं सरकार हॉस्पिटल के लाइसेंस रद्द किए गए है।

Facebook



