Reported By: Anshul Mukati
,Indore Water Tragedy/Image Credit: IBC24 News
Indore Water Tragedy: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के संकट के बाद नगर निगम द्वारा टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। टैंकरों की हालत को देखकर रहवासियों के मन में अब भी संशय बना हुआ है। नगर निगम के कई टैंकर जर्जर अवस्था में सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं, जिन पर बाहर से ही जंग लगा हुआ साफ दिखाई दे रहा है। टैंकरों की खराब स्थिति के कारण लोगों को इस बात का भरोसा नहीं हो पा रहा कि उन्हें वास्तव में साफ और सुरक्षित पानी मिल रहा है।
Indore Water Tragedy: हालात ऐसे बन गए कि प्रशासन को खुद आगे आकर लोगों को भरोसा दिलाना पड़ा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि टैंकर से खुद पानी पीकर लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि सप्लाई किया जा रहा पानी पीने योग्य है। इसके बावजूद रहवासियों का कहना है कि जब टैंकर ही जर्जर हालत में हैं, तो पानी की शुद्धता पर सवाल उठना लाजमी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुराने और जंग लगे टैंकरों को तत्काल हटाकर साफ-सुथरे और सुरक्षित टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाए, ताकि क्षेत्र में फैले डर और अविश्वास का माहौल खत्म हो सके। नगर निगम के टैंकरों को लेकर जानकारी दे रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:-