MP News : 2016 से एडीओ और सब इंस्पेक्टर का नही हुआ है प्रमोशन, सरकार को दी हड़ताल की चेतावनी
मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग के एडीओ और सब इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी है:ADO and sub-inspector warned the government to strike
Transporters will keep business closed in Indore Today
ADO and sub-inspector warned the government to strike : भोपाल। मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग के एडीओ और सब इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी है कि 10 अप्रैल को वह हड़ताल करेंगे। बता दूं कि 2016 से एडीओ और सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन नहीं हुआ है। आज से 10 अप्रैल तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर 10 अप्रैल को हड़ताल पर जाएंगे।

Facebook



