Adulterated food grains being given even in PDS shops

PDS दुकानों में भी दिया जा रहा मिलावटी खाद्यान्न, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा

PDS दुकानों में भी दिया जा रहा मिलावटी खाद्यान्न, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा! Adulterated food grains being given even in PDS shops

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 31, 2022/11:38 pm IST

जबलपुर: Adulterated food grains मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की खामियों को जानने के लिए राज्य सरकार ने PDS दुकानों एक सर्वे करवाया था जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के किए इस सर्वे में खुलासा हुआ कि PDS दुकानों में मिलावटी खाद्यान्न भी दिया जा रहा है।

Read More: ऑनलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, परीक्षा के दिन ही जमा करनी होगी आंसरशीट, छुट्टियों कोछोड़कर रोज होंगी परीक्षाएं

Adulterated food grains सर्वे के मुताबिक राशन दुकानों से मिलावटी खाद्यान्न वितरण की सबसे ज्यादा 8% शिकायतें जबलपुर जिले से हैं। इसके अलावा राशन दुकानों में हितग्राहियों के साथ बदसलूकी की शिकायतें भी सामने आई हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की सभी नगर पालिकाओं के लिए 5 करोड़ और नगर पंचायतों के लिए 3 करोड़ स्वीकृ​त किए जाने की घोषणा

संस्थान ने अपने सैंपल सर्वे में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर समेत 12 बड़े जिलों को शामिल किया था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कलेक्टर के माध्यम से नागरिक आपूर्ति प्रबंधन और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को पत्र जारी किया है कि बिना स्टेक की जांच किए PDS दुकानों को खाद्यान्न ना भेजा जाए।

Read More: 2023 की चुनाैती बड़ी..मीटिंग से मोर्चाबंदी! अभी से बिछने लगी है सियासी बिसात