आज नामीबिया से रवाना होंगे अफ्रीकी चीते, शिड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस रूट से आएगा पूरा परिवार

African cheetahs will leave from Namibia today, there has been a change in the schedule, now the whole family will come from this route

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

African cheetahs will leave from Namibia today: ग्वालियर: अफ्रीकी चीते को देखने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यह चीता परिवार आज नामीबिया से रवाना होगा। जिसके बाद इन चीतों की लैंडिंग ग्वालियर में होगी। बता दें कि इसके पहले इन चीतों की लैंडिंग जयपुर में होने वाली थी। जिसके बाद इन चीतों को हेलीकाप्टर से कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाता,लेकिन लॉजिस्टिक की दिक़्क़त को देखते हुए अब प्लेन सीधे ग्वालियर लैंड कराया जाएगा।

यह भी पढ़े: स्टेशन पर तड़पती रही गर्भवती, देर तक नहीं आई एंबुलेंस, फिर कुलियों ने निभाया फर्ज

17 सितंबर की सुबह ग्वालियर पहुंचेगे चीते

African cheetahs will leave from Namibia today; बता दें कि इन 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा है। वही मिली जानकारी के अनुसार इन चीतों को खाली पेट लाया जाएगा। ताकि सफर के अनुसार उनकी तबीयत खबर न हो। वही बताया जा रहा है ये चीते 11 घंटे का सफर कर के प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हेलीकॉप्टर के ज़रिए चीतों को कुनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। चीतों का विमान ग्वालियर 17 सितंबर की सुबह आठ बजे उतरने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़े: ‘राज्य में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन! घटना में बीजेपी की साजिश की बू, इस नेता ने का बड़ा आरोप